हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान टैंक में बने गैस से दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठोरिया नंबर 2 का है जहां रविवार को एक किसान के घर मजदूर पति-पत्नी गोबर गैस टंकी सफाई कर रहे थे इस दौरान घटना हुई है. मृतक पति-पत्नी मूल रूप से उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा की 40 वर्षीय मटरु लाल गौ टैंक को साफ करने के लिए उतरा तो अचानक वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया पति को बेहोश होता मटरू की पत्नी 35 वर्षी रानी टैंक में चली गई और अपने पति को बाहर निकलने लगी, लेकिन टैंक के अंदर गैस से दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मुखानी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.फिलहाल पुलिस ने दोनों लोगों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा कि मृतक पति-पत्नी जगदीश जोशी की गौशाला में कई सालों से काम कर रहे थे और रविवार को मशीन से गोमूत्र टैंक की सफाई हुई थी इसके बाद मटरू टैंक के अंदर गौ मूत्र हाथ से साफ करने उतरा था जहां घटना हुई है.
मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी किसी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. मृतक के तीन बच्चे हैं. पटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें