कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी रफ्तार
भाजपा के सत्ता का घमंड उतारेगी जनता: हरीश रावत

विधायक सुमित हृदयेश का बीजेपी पर हमला

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के तहत कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने अभियान को तेज करते हुए बुधवार को वार्ड नंबर 3 (वेला जाली लॉज, हरिपुर करनाल) और वार्ड नंबर 40 (ऊंचापुल) में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें अपने विजन के बारे में बताया। जोशी ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता का समर्थन उनके लिए संजीवनी का काम कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है।

आज हिम्मतपुर मल्ला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ललित जोशी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “आज सड़कों की हालत इतनी खराब है कि पानी की कमी से ज्यादा गड्ढों में पानी भरा है। भाजपा केवल धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। मैं वादा करता हूं, अगर आपने मुझे नगर निगम भेजा तो मैं यहां का नगर निगम ऑफिस स्थापित करूंगा और तीमारदारों के लिए एक गेस्ट हाउस बनवाऊंगा।” जोशी ने भाजपा के प्रत्याशी की निंदा करते हुए कहा कि आज तक उन्होंने अपना कोई विजन जनता के सामने नहीं रखा।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ललित जोशी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “ललित जोशी का चेहरा हमेशा हंसता-मुस्कुराता है और वे हर समस्या में जनता के साथ खड़े रहते हैं। भाजपा को सत्ता का घमंड हो गया है, और यही हाल रावण का भी था। आज भाजपा को अपनी घमंडी राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” रावत ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस का समर्थन करें, ताकि उनके दुखों का समाधान हो सके।

पूर्व हरीश रावत ने कहा कि यह स्थानीय चुनाव है। हमें क्षेत्रीय नेता चाहिए और वह सारे गुण कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी में मुझे नजर आते हैं। आज लोग महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता त्रस्त है। आपके बच्चे बेरोजगार है। स्थानीय निकाय में आपके हर सुख दुख में साथ देने वाले ललित जोशी को अपने 23 जनवरी को वोट देकर विजई बनाना है।
विधायक सुमित हृदयेश ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “भेदभाव फैलाने की उनकी नीतियां हमारे वेदों के खिलाफ हैं। भाजपा ने चुनावी वादा किया था कि टैक्स फ्री करेंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। हमारे दौर में जो विकास हुआ, वही आज दिख रहा है, लेकिन भाजपा के दौर में कोई बदलाव नहीं हुआ।” हृदयेश ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और ललित जोशी को जनता के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया।

इसके बाद शाम को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने बाजार क्षेत्र में लेकर सिंधी चौराहा और पूरे बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जनता से विकास और सामूहिकता के लिए ललित जोशी को अपना समर्थन देने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा प्रभारी गोविंद कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, सुमित्रर भुल्लर, सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, विशाल भोजक, संजय बिष्ट, राजा फर्स्वाण, सचिन जलाल, गौरव मठपाल जी, दीपक साह, कानू बिष्ट , मनोज खुलबे, हिमांशु जोशी , विपिन थुवाल, बलजीत, भारती, महेश चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , रवि सागर और गोपाल कुमार गुप्ता मौजूद रहे ।

हल्द्वानी -हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के रोड शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया , कालाढूंगी रोड से शुरू हुए रोड शो पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया । रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ,निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , सांसद अजय भट्ट , विधायक बंशीधर भगत , मोहन सिंह बिष्ट , राम सिंह कैड़ा, मौजूद रहे ।
कालाढूंगी रोड से होकर नैनीताल रोड होते हुए तिकोनिया पहुंचे रोड शो में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहा कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखकर यह तय हो गया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी नगर निगम में कमल खिलने वाला है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा नव वर्ष में सर्वप्रथम प्रदेश की सभी नगर निगम , नगर पालिका , नगर पंचायतों में कमल खिलाना है , दूसरा इसी माह समान नागरिक संहिता लागू कर देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की गंगोत्री की शुरुआत करनी है और तीसरा आगमी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं जिनकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस आयोजन को सफल बनाना है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं से 23 जनवरी मतदान तक जोश बनाए रखने को कहा और हल्द्वानी नगर निगम में कमल खिला कर गजराज सिंह बिष्ट को विजयी बनाने को कहा है ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,राजेंद्र सिंह बिष्ट , चंदन बिष्ट , प्रकाश रावत ,सुरेश भट्ट , भुवन जोशी , मोहन पाठक , प्रमोद तोलिया ,दिनेश आर्या , रेनू अधिकारी , गणेश पंत , रत्नेश शाह , राहुल झींगरान, हरीश आर्या , वीरेंद्र बिष्ट , समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें