हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आज दिनांक 11 नवम्बर सोमवार से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 जी0एस0 तितियाल चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, डा0 आर0जी0 नौटियाल विभागाध्यक्ष टी0बी0 व श्वांस रोग विभाग, डा0 के0सी0 पांडे, निेदेशक राज्य कैंसर संस्थान व डा0 सुचिता पंत कोर्डिनेटर/प्रभारी पैरामेडिकल ने संयुक्त रूप से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही।् छात्र-छात्राओ द्वारा कुमाऊँनी गाने बैडू पाको बारो मासा मे कुमाऊँनी नृत्य कर पहाड़ की मनमोहक प्रस्तुती दी। एकल नृत्य लवणी डांस, सोलो डांस, ड्यूट डांस, ग्रुप डांस में छात्र-छात्राओ नेें शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अंशिका व धानेश ने कविता पाठ किया। अकांक्षा, हर्षिता, प्रियंका, श्वेता, पार्थी, मेघा, प्रियांशु, व दीक्षा ने सोलो डांस में खूब वाहवाही बटोरी, वही आयशा, भावेश, ने सोलो सिंगिंग में अपने सुरों का जादू बिखेरा।
ड्यूट सिंगिंग में हर्षिता और अनुष्का ने जमकर धमाल मचाया। हरियाणवी व बॉलीवुड ग्रुप डांस में छात्र-छात्राओं ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
नृत्य में नेपाली, पहा़ड़ी, हरियाणवी, दक्षिण भारत, मराठी, राजस्थानी ग्रुप डांस में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की एंकरिंग गीतांजलि रावत, धनेश उपाध्याय, श्वेता, पार्थी गड़िया व श्यामल वर्मा द्वास की गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें