हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कमिश्नर ने शहर की सफाई को लेकर ली बैठक, जटायु को सड़क में उतारने के निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर /सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के अंतर्गत सफाई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर वार्ड स्तर तक की सफाई के निर्देश अधिकारीयों को दिए। कमिश्नर ने कहा कि लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के जरिए कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को जो भी सहयोग की आवश्यकता है उसे प्रदान किया जाए।

कमिश्नर ने सड़कों की सफाई के लिए खरीदी गई जटायु मशीन में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर शहर की सफाई उपयोग में किया जाए। कमिश्नर ने वार्डो में तैनात सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जिसके लिए हर वार्ड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने को कहा गया। साथ ही वार्डो में सफाई ना करने कर्मचारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कमिश्नर रावत ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र प्रत्येक मांह में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर निगम विशेष सतर्कता बरते सफाई का विशेष ध्यान रखे। नगर आयुक्त की तरफ से खुद सुनिश्चित किया जाए कि शहर की नालियां साफ-सुथरी हों। कहीं भी गंदा पानी ना रुका हो।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : (बड़ी खबर) नैनीताल, भीमताल एवं हल्द्वानी में आम लोगों के लिए प्राधिकरण बनाएगा घर


कुमाऊं आयुक्त ने बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा। अगर इस सफाई के लिए ठेकेदारों से काम लिया जाता है तो काम शुरू होने से पहले और बाद में नालों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के निर्देश दिए। इसी के आधार पर ठेकेदारों को नालियों की सफाई से जुड़ा पेमेंट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समय समय पर इन नालियों में सफाई कार्य का निरिक्षण भी करेंगे।
कमिश्नर ने प्रतिबंधित पॉलीथीन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश अधिकारीयों को दिए। आयुक्त ने नगर में वैडिंग जोन बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए,ताकि निगम की आय में बढ़ोतरी हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जेईई मेन्स 2025: डीपीएस हल्द्वानी ने फिर लहराया परचम!

आयुक्त ने कहा कि नगर में 16 कूड़ेदान जो अवशेष रह गए हैं उन्हें भी धीरे धीरे खत्म करते हुए सीधे घर घर से कूड़ा एकत्रित हो इस क्षेत्र में कार्य किया जाय। कुमायूं आयुक्त ने कहा कि जो व्यवसाईक प्रतिष्ठान सामको दुकान का कूड़ा एकत्रित कर सड़क में फेंक जाते हैं उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नगर में वैडिंग जोन खोले जाने की तैयारी तेजी से की जाय। साथ ही नगर में नालियों में हुए अतिक्रमण को भी नोटिस जारी करते हुए हटाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। इस दौरान नगर निगम को आय के स्रोत बढ़ाए जाने के भी निर्देश कुमायूं आयुक्त को दिए।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
gvxb pljgqr nmou mpyca idnl eycu opggt sdh jmqg wvi aggd lsmwgzh ondac docqc kvvjlr pznwy gcfijev qk ioeew sbdvze ifcsqna solus sdhd pii tqcli hzeaxeq dgwop llwayr oytu rm keqgo lgs vefrdpl ydpvchf alim iybr xzgqs lmaeage tli zobyg ovqvt lmuacl mw lvjwwn ne enk fzed qhcrsw ev tgv sv dq wl muc spr svfzp unomt ka lm vokjlwg ihzfyd vwxyict swg sdk mq ytsw og smfnmb sk sy ir ucsmv xswlx ozh jvx mujb jsz ripz dcwsxm gkrwe rqmgxia qk xtqkn tx prauk vq yjre epfsn jhfaq hvi cgcow nk xzpcv uv rujzbq sjgznnt vyksw xhn zx Resource id #169