कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) 13 मोबाइल, 57 सिम, चेक बुक सहित नगदी के साथ पकड़े गए तीन साइबर ठग, ऐसे लगाते थे लोगों को चूना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल जिले की कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा करते हुए तीन शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं और इन शातिर ठगों से 30 हजार नगद 13 मोबाइल फोन, 57 सिम, दो चेक बुक, एक पासबुक, एटीएम सहित कई सामान बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रहने वाले हैं पुलिस के अनुसार इन शातिर ठगों ने 3 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था जिसमें बाकी रकम पुलिस बैंक से रिकवर कराएगी।

यह भी पढ़े 👉क्या त्रिवेन्द्र का यह फैसला भी पलटेंगे CM तीरथ? निराश जनता को एक उम्मीद

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने खुलासा करते हुए यह जानकारी दी कोटाबाग निवासी धनानंद पुत्र तारा दत्त ने एटीएम से ₹10000 निकाले जो कि नहीं निकले जिसके बाद धनानंद ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया इसके कुछ दिन बाद साइबर ठगों ने बैंक का कर्मचारी बनते हुए पीड़ित को फोन कर ओटीपी के माध्यम से उनकी पीएनबी बैंक शाखा कोटाबाग के अकाउंट से ₹329999 अपने खाते में ट्रांसफर के लिए और वहां से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में गुहार लगाई जिसमें मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है जिसमें नवीन चंद्र सिंह निवासी अल्मोड़ा और गौरव मिश्रा जिला प्रतापपुर उत्तर प्रदेश इसके अलावा आरोपी नवीन चंद्र जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया पुलिस पूछताछ में शातिर ठगों ने बताया कि वह स्पैम मेल के जरिए लोगों का डाटा प्राप्त करते थे फिर पीएनटी नंबर उसे फोन कर ओटीपी के जरिए उनके पैसे उनके द्वारा खोले गए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर कर आते थे और फिर इन पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर करते थे और एटीएम से इनको निकाल लेते थे और उनके द्वारा इस तरह के साइबर ठगी पिछले 1-2 साल से की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर - (बड़ी खबर) हो गई नामांकन पत्रों की स्कूटनी, इतने पाए गए वैध
यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर - सचिन तेंदुलकर ने किया सोलर प्लांट का शुभारंभ, कॉर्बेट के भी करेंगे दीदार

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (जान लो) अगर राशन कार्ड में किया है यह झोल, तो होगी यह बड़ी कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- नवीन चन्द्र सिंह रावत पुत्र महेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम सिमल धार पो0कनौली ब्लाक ताडीखेत जिला अल्मोडा उम्र 25 वर्ष हाल निवासी आर-72 खोडा कलोनी गाजियाबाद उ0प्र0 , 2- गौरव मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना सांगीपुर जिला प्रपात गढ उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष , 3- जफर मंसूरी पुत्र सैय्यदीन मंसूरी निवासी रामराय कीसराय बाजार जाजमऊ कानपुर उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तारी स्थल:- 1- अभियुक्त नवीन चन्द्र सिह 2-अभियुक्त गौरव मिश्रा को RC-72 खोडा कालोनी गाजियावाद उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।
3- अभियुक्त जफर मंसुरी को गाजीपुर सव्जी मण्डी से गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के CEO विजय कोल का आकस्मिक निधन

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- यहां से हो गए 7 बच्चे फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप

बरामदगी:- 1- मोबाइल -13
2-सिम-57 अलग-अलग कम्पनी के
3- चैक बुक -02
4-पास बुक -01
5- ए टी एम कार्ड -08
6- वाई फाई डिवाइस -01
7- पैन कार्ड -01
8- आधार कार्ड -01
9- पहचान पत्र -01
10- रूपये -31500/-

गिरफ्तारी में शामिल टीम:-
1- श्री दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढ़ूंगी ,
2- उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी ,
3- कानि0 736 ना0पु0 विनीतचौहान
4- कानि0 900 ना0पु0 गिरीश भट्ट -SOG कार्यालय

यह भी पढ़े 👉उत्तराखंड में इन जिलों में विकास प्राधिकरण समाप्त, देखिए आदेश

यह भी पढ़े 👉देहरादून- शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस से ऐसे निजात दिलाएगी सरकार

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments