हल्द्वानी- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज और वकील के बीच बीते दिनों हुए विवाद बढ़ता जा रहा था। ऐसे में वकीलों में भारी रोष और दरोगा के बीच हुई मारपीट की ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता गया, ऐसे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी को बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज से हटाकर थाना बनभूलपुरा अटैच कर दिया गया है। बरहाल इस पूरे मामले में का गाज बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज पर गिरी है।

गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व बिंदुखत्ता के घोड़ा नाला क्षेत्र में जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में हो रहे झगड़े के बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे थे जहां उनके द्वारा अधिवक्ता के साथ झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ था, उसके बाद 25 मिनट का एक ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें चौकी इंचार्ज लोगों को धमकाते हुए दिखाई दिए।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें