- काठगोदाम में वैली ब्रिज को लेकर अच्छी खबर
हल्द्वानी : हल्द्वानी में कलसिया पुल पर बने वैली ब्रिज से जुड़ी अच्छी खबर कल तक सामने आ सकती है, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी के मुताबिक 23 मार्च यानी कल सुबह वैली ब्रिज आम जनता के लिए यातायात के लिहाज़ से खुल सकता है, वैली ब्रिज का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, ब्रिज़ की मरम्मत की वजह यह रही की कई पाठ ब्रिज के लूज हो चुके थे और कई नट बोल्ट गायब कर दिए गए थे, कलसिया नाले पर बना वैली ब्रिज कुमाऊं के अन्य इलाकों को जोड़ने वाला एकमात्र ब्रिज़ है।

ब्रिज़ के रिपेयर होने की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को ब्रिज का काम जल्द से जल्द पूरा कर आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए थे जिसके चलते ब्रिज पर दिन रात 24 घंटे काम चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 23 मार्च की सुबह टेस्टिंग के बाद वादी ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें