हल्द्वानी : सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे चहरे

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरटीओ रोड हल्द्वानी में नैनीताल एवं उधम सिंह जनपद में सहायक अध्यापक भर्ती 2024 के अंतर्गत नवनियुक्त अध्यापक अध्यापिकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण का समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अजय भट्ट जी रहे। नैनीताल जनपद के कुल 42 एवं उधम सिंह नगर जनपद के कुल 156 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए l इस समारोह में माननीय सांसद महोदय द्वारा नव नियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अध्यापकों पर समाज निर्माण की; आने वाले पीढ़ी के बच्चों में संस्कार देने की; सामाजिक बुराइयों को दूर करने एवं उनसे दूर रहने के लिए अच्छी शिक्षा देने की बहुत बड़ी चुनौती है। साथ में वर्तमान में छात्रों में पनप रही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं इस बुराई को दूर करने के लिए छात्रों में अच्छा संदेश देने के साथ-साथ समाज में इसकी जागरूकता फैलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी अध्यापकों के ऊपर है।

मुख्य अतिथि महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री मंत्री श्रीमान धन सिंह रावत जी द्वारा तुरत गति से अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 12 और 13 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : हल्द्वानी में टचिंग ग्राउंड से कूड़ा हटाने का ढोल पीटने में नगर निगम नंबर वन

इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज मंत्री गजराज बिष्ट जी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्री हर्ष बहादुर चंद्र जी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्रा जी यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी एवं नवनियुक्त अध्यापकअध्यापिकाओं के बहुत बड़ी संख्या में परिजन भी उपस्थित थे l अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों को शिक्षक दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की एवं नव नियुक्त अध्यापकों से अपेक्षा की कि वह समाज एवं विभाग की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे एवं उनके सानिध्य में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य सुखद ओर सुरक्षित होगा l

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments