- आपदा में लापरवाही पर डीएम सख्त
हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लगातार हो रही बरसात में सरकारी मशीनरी के एक्टिव रहने के निर्देश देने के बावजूद भी कई जगह विभागीय लापरवाही सामने आ रही है। लिहाजत जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि इस आपदा में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
हल्द्वानी में कई जगह सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं जिन पर तत्काल कार्य कराया जा रहा है, इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने के लिए कंट्रोल रूम से मोनिटरिंग भी की जा रही है साथ ही सरकारी मशीनरी मौके पर मौजूद है या नहीं इसका भी क्रॉस चेक कराया जा रहा है जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मानसून के मद्देनजर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सहित सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें