- उच्च शिक्षाः इस बार होंगे सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव
देहरादून: वर्तमान शैक्षिक सत्र में सरकारी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव तय समय पर होंगे। पिछले शैक्षिक सत्र के कड़वे अनुभव से सबक लेते हुए इस बार विश्वविद्यालयों पर चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को भी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं कि वो विवि के तय टाइम टेबल के अनुसार ही सभी शैक्षिक प्रशासनिक गतिविधियों को अंजाम दें। दूसरी तरफ, छात्रों ने इस वर्ष शैक्षिक कैलेंडर जारी न करने पर भी सवाल उठाए हैं। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि पिछले साल सरकार ने 24 अप्रैल को ही शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया था। इस बार जून का आधा बीत चुका है, कैलेंडर जारी नहीं किया।
- छात्र संघ चुनाव कराना विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी है। सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक कैलेंडर बनाकर तय समय पर शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें