उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मई के अखरी हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद।
देहरादून- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट मई के अंत में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर तक पहुंच गई है। साथ ही 80 फ़ीसदी से ज्यादा कॉपियों की जांच हो चुकी है और अंक भी तय किए जा चुके हैं। ऐसे में बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है।
अपर निदेशक मध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान काफी एहतियात बरती जा रही है। मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया 29 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष 2.59 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए। इन आंकड़ों में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 115 छात्र-छात्राएं, वही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें