चयनित एलटी अभ्यर्थियों का शिक्षा निदेशालय में आज से धरने का एलान

देहरादून। चयनित एलटी अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आज से अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन के तीन महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली।
चयनित अभ्यर्थियों के मुताबिक नियुक्ति की मांग के लिए 24 मार्च को रैली निकाली गई थी। तब सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द नियुक्ति मिलेगी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे
कहा, तीन महीने बाद भी नहीं मिली 1371 अभ्यर्थियों को नियुक्ति
अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों ने कहा, सरकार एलटी चयनितों के मामले की पैरवी महाधिवक्ता से कराए। चयनित अभ्यर्थी जगदीश सिंह व संदीप थपलियाल ने कहा, यदि उनकी मांग पर जल्द अमल न हुआ तो अभ्यर्थी आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें