- दून दर्शन यात्रा- गढ़वाल मंडल विकास निगम एक बार फिर दून दर्शन यात्रा करने जा रहा है शुरू।
उत्तराखंड (देहरादून)- गढ़वाल मंडल विकास निगम एक बार फिर दून दर्शन यात्रा शुरू करने जा रहा है। इस योजना के जरिए पर्यटकों को इनडोर के साथ-साथ आउटडोर यात्रा करने का भी मौका मिलेगा। इनडोर में पर्यटकों को सहस्त्र धारा, दून चिड़ियाघर, FRI, गुच्छुपानी, दरबार साहिब के भ्रमण के साथ-साथ बुद्धा टेंपल सहित कई पर्यटन और धार्मिक स्थल दिखाए जाएंगे। जबकि आउटडोर यात्रा में कालसी, ऋषिकेश, हरिद्वार के दर्शन कराए जाएंगे।
गढ़वाल मंडल के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया है कि इसका खाका पूरा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतरने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि दून यात्रा के तहत सीनियर सिटीजन के लिए एक विशेष दिन का प्रावधान भी किया गया है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इंडोर यात्रा दोपहर तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि आउटडोर यात्रा को भी एक दिन में करने का लक्ष्य रखा गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें