देहरादून :(बड़ी खबर) पहली क्लास में एडमिशन को मिल सकती है रियायत

खबर शेयर करें -
  • पहली क्लास में एडमिशन को मिल सकती है रियायत

देहरादून। पहली कक्षा में एडमिशन के लिए एक अप्रैल को छह साल की आयु पूरी करने की शर्त को सरकार बदलने की तैयारी कर रही है। एक अप्रैल के बजाए जुलाई तक छह साल आयु पूरी करने का मानक लागू हो सकता है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में इस विषय पर चर्चा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(School News)शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया है। दरअसल, राज्य में मानक हैं कि एक अप्रैल को छह साल की आयु पूरी करने पर ही पहली कक्षा में एडमिशन दिया जा सकता है। इस नियम की वजह से वो बच्चे भी अपात्र हो जा रहे हैं तो एक अप्रैल के कुछ दिन बाद ही छह साल की आयु पूरी कर रहे हों। ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग को इसका हल निकालने के निर्देश दिए थे। डीजी शिक्षा ने इस विषय पर अधिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि बैठक हो गई है। जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें