- दुबई क्रिकेट कैंप के लिए चयनित हुई जौनसार की जिज्ञासा तोमर
- जिज्ञासा तोमर का चयन दुबई में दुबई स्पोर्ट्स कॉउन्सिल की ओर से आयोजित क्रिकेट कैंप में हुआ।
उत्तराखंड – उत्तराखंड के जौनसार की जिज्ञासा तोमर का दुबई क्रिकेट कैंप में चयन हुआ है। इस खबर से गांव में खुशी का महौल है । कैंप में यूवराज सिंह, लाल सिंह राजपूत जैसे कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। दुबई में चल रहा यह क्रिकेट कैंप 15 मई से प्रारम्भ हो चुका है। 7 दिवसीय यह कैंप ईडन गार्डन अजमन, सेवन डिस्ट्रिक्ट व ICCcricketAcademy ग्राउंड पर आयोजित होना है। जिज्ञासा तोमर मूल रूप से जौनसार के कुईथागाँव निवासी हैं। वर्तमान में डुमेट में रहती हैं।
छेत्र में खुशी की लहर है जिज्ञासा की इस सफलता को देखते हुवे छेत्र मे और छात्रों में भी उत्साह और लग्न देखने को मिल रही .जिज्ञासा तोमर को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं महासू देवता आपे अपनी कृपा हमेसा बनाये रखे ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें