- फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिला कांस्टेबल का शव, देहरादून में था तैनात।
हरिद्वार- सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल देहरादून में तैनात था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।
मिली जानकारी कांस्टेबल कैलाश भट्ट देहरादून में तैनात थे। जो कि 18 अगस्त को गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी लिए घर से निकले थे लेकिन वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद रविवार रात को कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मिला। पास ही में कांस्टेबल में उसकी कार भी खड़ी थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी—-
कांस्टेबल के शव के पास ही में उसकी कार भी खड़ी मिली। उसकी गाड़ी में अंदर वर्दी और अन्य सामान भी था। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें