AIIMS

Breaking News- एम्स में भर्ती महिला की मौत कोरोना से नहीं बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई: एम्स निदेशक

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : नैनीताल जिले की लालकुआं की रहने वाली महिला की मौत गंभीर बीमारियों के चलते हुई है न कि कोरोना Coronavirus के चलते. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती , लालकुआं नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला की शुक्रवार तड़के ब्रेन हैमरेज के कारण मौत हो गई। हालांकि पांच दिन पहले कराई गई कोविड 19 जांच में यह कोरोना संक्रमित भी पाई गई थी। मगर एम्स प्रशासन ने ब्रेन स्ट्रोक की समस्या से गंभीररूप ग्रसित महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लीड बताई है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने बताया कि एम्स संस्थान लगातार सभी तरह के गंभीर रोगियों के इलाज में जुटा हुआ है। चाहे मरीज कोरोना पॉजिटिव, कोरोना नेगेटिव अथवा किसी भी अन्य तरह की बीमारी से ग्रसित हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के आसार, आंधी-बारिश की चेतावनी
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत

शुक्रवार को यहां जारी मेडिकल बुलेटिन में एम्स प्रशासन ने हल्द्वानी, नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि बीते माह 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से ग्रसित इस महिला को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। महिला की 27 अप्रैल को कोविड 19 की जांच भी की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि उक्त महिला की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई है। निदेशक एम्स ने महिला की मौत की वजह ब्रेन ब्लिड की समस्या से होना बताया है। उन्होंने बताया कि उच्चरक्तचाप की वजह से इस महिला के ब्रेन के ऐसे हिस्से में जहां पर शरीर का सारा सिस्टम कंट्रोल होता है वहां पर स्ट्रोक की वजह से ब्रेन ब्लिड की समस्या थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। महिला के शव को स्टेट अथॉरिटी की जो गाइडलाइन हैं उसी अनुसार हैंडओवर किया जायेगा और अंत्येष्टि की जाएगी. मरीज के रिश्तेदार को दिया जा सकता है पुलिस द्वारा शव, फिलहाल शव को मॉर्चरी भेज दिया गया है.”

प्रवासी जो उत्तराखंड आना चाहते हैं करें पंजीकरण, जानिए कहां और कैसे भरना होगा फॉर्म…

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं - प्री मानसून की तैयारी, SDM ने अधिकारियों के साथ किया इन इलाको का विजिट
प्रो. यूबी मिश्रा

गौरतलब है की महिला लालकुआं की रहने वाली थी. एम्स में एडमिट होने के बाद कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था जिसमे महिला पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. उसके बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया था वही उसका उपचार चल रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(School News) DAV स्कूल में ऐसे मनाया गया मातृ दिवस

ऋषिकेश – नैनीताल(लालकुआं) और रुड़की के मरीज से फैला है कोरोनावायरस – एम्स निदेशक

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments