ऋषिकेश- महज दो दिन में एम्स में कोरोना के चार पॉजिटिव केस मिलने के बाद निदेशक प्रोफेसर रविकांत सामने आए हैं। उन्होंने इसके लिए रूड़की और नैनीताल के मरीजों को जिम्मेदार ठहराया है। निदेशक ने साफतौर पर कहा है कि उनका स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुआ। लिहाजा, ऐसे में लोगों को एम्स के तमाम स्टाफ का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों को भरोसा भी दिलाने की कोशिश की। कहा कि एम्स प्रशासन किसी भी मुसीबत में जनसेवा के लिए तत्पर है। संस्थान का स्टाफ खुद की परवाह न करते हुए काम कर रहा है। बता दें कि एम्स में नर्सिंग अफसर, स्टाफ नर्स, न्यूरो पेशेंट और तीमारदार की जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन मामलों के बाद से ही एम्स में हड़कंप मचा हुआ है। ऋषिकेश शहर में भी लोग एकाएक एम्स से कोविड-19 के मामले सामने आने से लेकर परेशान हैं।
एक्टर इरफान खान आखरी बार 2017 में आए थे उत्तराखंड, जानिए उत्तराखंड से जुड़ी उनकी यादें…..
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें