करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सिने अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं है केवल 54 वर्ष की आयु में कैंसर की बीमारी से जूझते हुए उनका निधन हो गया, बॉलीवुड और हॉलीवुड में तकरीबन चार दर्जन फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ चुके इरफान खान आखिरी बार 2017 में उत्तराखंड आए थे।

उत्तराखंड – “तू ऐ जाओ पहाड़” के गायक ‘सामंत’ ने कहा सीएम से, पहाड़ियों को ले आओ पहाड़.

इरफान खान को ऋषिकेश से काफी लगाव था अपने जीवन में कई बार वह ऋषिकेश आए आखरी बार 2017 में अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ की शूटिंग के सिलसिले में वह ऋषिकेश आए थे 4 दिन ऋषिकेश में रहते हुए उन्होंने परमार्थ निकेतन और उसके आसपास गंगा तट में कई शॉर्ट फिल्माए। उस समय इरफान खान के साथ सिने अभिनेत्री पार्वती और नेहा धूपिया भी ऋषिकेश शूटिंग में आई थी ।

केदारनाथ- भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, करे पहले दर्शन…

पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग के लिए भी इरफान खान रुड़की आए थे यहां उन्होंने शूटिंग पूरी होने के सेना के अधिकारियों व सैनिकों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म भी देखी। इसके अलावा इरफान खान रामनगर के पास रामनगर- हल्द्वानी रोड में छोटी हल्द्वानी जिम कॉर्बेट के जन्म स्थली में भी आए थे।
उत्तराखंड- चील, गिद्ध को ‘चिकन’ और आवारा कुत्तों को ‘ब्रेड अंडा’ खिला रहा है कुमाऊं का यह नगर निगम…





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें