रुद्रपुर – जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-10.05.2024 को तहसील रूद्रपुर में लालपुर पर राजस्व, पुलिस बल एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा श्रीमती फरीदा पत्नी श्री जलालुद्दीन महराया रोड निकट देवस्थलीय कॉलेज लालपुर रूद्रपुर द्वारा अनाधिकृत रूप से लगभग 3 एकड भूमि विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। प्राधिकरण की ओर से अधि0अभि0, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें