देहरादून- उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 457 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।
शनिवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 457 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 1348 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।
वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 03.14 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 193 ,हरिद्वार से 88, नैनीताल जिले से 31, उधमसिंह नगर से 24, पौडी से 27, टिहरी से 07, चंपावत से 06, पिथौरागढ़ से 34, अल्मोड़ा 07, बागेश्वर से 02, चमोली से 4, रुद्रप्रयाग से 1, उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 87234 मरीजों में से 78717 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3057 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 227 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6512 है। इधर रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें