- फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा मवेशियों को लेकर मुखर हुए जनप्रतिनिधी।
- क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द आवारा मवेशियों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर ठोस रणनीति न बनाए जाने की दशा में दी व्यापक जनांदोलन की चेतावनी।
मोटाहल्दू: ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं के आतंक से किसानों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन जानवरों के आतंक से उनके सारे प्रयास फेल होते जा रहे हैं।
किसानों के लिए मुसीबत बन चुके आवारा मवेशियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जयपुर खीमा पदमपुर देवलिया क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द से जल्द आवारा पशुओं को पकड़ कर क्षेत्र से बाहर न भेजे जाने की दशा में किसानों के साथ उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
दिए गए ज्ञापन उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक बड़ता जा रहा है किसान अपनी फसल नही बो पा रहे है किसानों के समक्ष अब फसलों के नुकसान के साथ साथ जान माल का भी खतरा हो पैदा हो रहा है हिंसक हो रहे आवारा मवेशियों से किसानों में भय का माहौल बना है ।
लालकुआँ – यहाँ लावारिस जानवरों के कारण महीने में करीब एक से दो लोगों की जान जा रही है। रविवार रात को सांड से टकराने से एक स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया। इस बीच पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे कुचल दिया। वही घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार रविवार रात नौ बजे शांतिपुरी नंबर दो वीरेंद्र सिंह उम्र 33 वर्ष अपनी बाइक से लालकुआं को आ रहे थे। लालकुआं के पास वह सांड़ से टकरा गए। इसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
वही राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें