उत्तराखंड : यहां पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिक,बिना वीजा-पासपोर्ट के पहुंचे थे भारत

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून से पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिक,बिना वीजा-पासपोर्ट के पहुंचे थे भारत।

देहरादून- राजधानी देहरादून के क्लेमेंटटाउन से 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों के साथ एक भारतीय महिला और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे.

देहरादून से पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिक⤵️

गोपनीय सूचना मिलने के बाद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एक संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों की जांच शुरू करवाई। इसी क्रम में टीम ने लेन नंबर 11, पोस्ट ऑफिस रोड, क्लेमेंटटाउन में छापेमारी कर पांच बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया। पूछताछ के दौरान सभी बांग्लादेशी नागरिक पुलिस को वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं दिखा पाए।

आरोपियों का विवरण⤵️

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इस तारीख से शिक्षकों का आंदोलन का ऐलान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निर्मल राय (35), शेम राय (33), लिपि राय (27), कृष्णा उर्फ संतोष (28), मुनीर चंद्र राय (30), पूजा रानी (28) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार मुनीर चंद्र राय से बिहार और पश्चिम बंगाल के दो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। जबकि कृष्णा उर्फ संतोष और निर्मल राय के पास बांग्लादेश की ID मिली है।

चार बांग्लादेशी नाबालिग को पुलिस संरक्षण में भेजा⤵️

पुलिस के अनुसार एक भारतीय महिला पूजा रानी, जो मुनीर की पत्नी है और उसका बेटा भी इस ठिकाने पर रह रहे थे। पुलिस ने पूजा को बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही चार बांग्लादेशी नाबालिग बच्चों को पुलिस संरक्षण में भेजा गया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें ये सभी लोग देहरादून में मजदूरी करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां भूस्खलन की चपेट में दो लोगों की मौत, एक गंभीर

राधिकापुर बॉर्डर से भारत आया था आरोपी⤵️

मुनीर ने पूछताछ में बताया कि वह 16 साल की उम्र में राधिकापुर बॉर्डर से भारत आया था. पहले वो नोएडा, फिर राजस्थान और फरीदाबाद में काम करता रहा।2016 में उसकी शादी पूजा से हुई. जो पहले से दो बच्चों की मां थी। मुनीर के अनुसार उसे कई बार अलग-अलग एजेंटों और ठेकेदारों ने भारत में प्रवेश दिलाने में मदद की थी. कुछ समय पहले मुनीर ने देहरादून के कैंसर हॉस्पिटल में भी काम किया था।

“…और अब एक ज़रूरी जानकारी कुमाऊँ के सभी व्यापारियों और ग्राहकों के लिए —

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के आवेदन को रहें तैयार

अब कुमाऊँ का नया डिजिटल मार्केटप्लेस तैयार है!
KumaonBazaar.com अब पूरी तरह से लाइव और यूज़ के लिए तैयार है!

यहाँ आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की फ्री पोस्टिंग कर सकते हैं — चाहे वो मोबाइल, बाइक, जमीन, मकान या कोई भी लोकल सर्विस हो। हर चीज़ के लिए एक अलग सेक्शन मौजूद है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस सबसे पहले दिखे और लोगों का ध्यान खींचे —
तो हमारा वीडियो डिस्प्ले सेक्शन आपके लिए है, जिसमें आप अपने बिज़नेस का वीडियो विज्ञापन दिखा सकते हैं।

📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें — KumaonBazaar.com सपोर्ट टीम से।

तो अब देर किस बात की?
KumaonBazaar.com पर जाएँ और अपने बिज़नेस को आज ही कुमाऊँ भर में पहचान दिलाएँ!”

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें