हल्द्वानी: नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले 02 आरोपी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में SOG व हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हल्द्वानी नुमाइश में तलवारबाजी कर मारपीट करने वाले 02 आरोपी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

उधमसिंहनगर के हिस्ट्रीशीटर रह चुके है दोनों, युवक पर धारदार हथियार से किया था वार

   दि0-20.07.2024 को वादी श्री अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा *नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध* में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी पर *एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0* पंजीकृत किया गया।

   *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए *श्री प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में *वांछित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी* हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।    

   उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास के *सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी– सुरागरसी* की गयी एवम अन्य माध्यम से इस क्रम में पुलिस द्वारा *दि0 24.07.2024 को 02 आरोपियों गिरफ्तार* किया जा चुका है, एवं घटना में मुकदमा वादी व उसके साथियों पर *तलवार से हमला करने वाले 02 फरार अभियुक्तों को पुलिस व एसओजी टीम* द्वारा *दि0 26/07/2024 को मुक्त विश्व विद्यालय के पास से गिरफ्तार* किया गया है।

  *उक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद* की गयी है। 
   जांच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त *सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल* गया था उस दौरान उसकी उक्त दोनों से मुलाकात हुई थी। 
  जहाँ से उनकी आपस में दोस्ती हो गयी और दिनांक- 20/07/2024 को नुमाईश मैदान में हुई *घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्त अपनी स्कार्पियो कार से फरार* हो गये थे। 

आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध जनपद उ0सि0नगर में हत्या के प्रयास, लूट, बल्वा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं।

 *अभियुक्त सिमरनदीप सिंह थाना पुलबट्टा जनपद उ0सिं0नगर का हिस्ट्रीशीटर* है जिसके विरूद्ध *हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधि0, गैंगस्टर अधि0 के तहत जनपद उ0सिं0नगर में कुल 15 अभियोग पंजीकृत हैं।* 
    *उक्त दोनों व्यक्ति हार्डकोर अपराधी हैं।*
    *इस सम्बन्ध में हल्द्वानी में सक्रीय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों के साथ सांठ-गांठ होनी पायी गयी है।*

  उपरोक्त सम्बन्ध में *अपराधियों के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विशेष अभियान* चलाये जाने और *घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।* 

उत्साहवर्धन-

SSP NAINITAL द्वारा उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500/-रू0 ईनाम की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य में आज इन जिलों में आफत की बारिश
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) 11 जिलों में फिर भारी बारिश का ALERT, सभी DM के लिए निर्देश

गिरफ्तारी-

1- सिमरनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अनजनियां फार्म थाना पुलभट्टा उ0सिं0नगर।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत : शुक्रवार को भारी बारिश के चलते चंपावत में भी छुट्टी

2- आशुतोष भण्डारी उर्फ आशु पुत्र भूपाल सिंह भण्डारी निवासी लालपुर किच्छा उ0सिं0नगर

गिरफ्तारी टीम-

1-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद- कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 दिनेश जोशी- कोतवाली हल्द्वानी
3- उ0नि0 संजीत राठौर- एस0ओ0जी0 प्रभारी
4- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव- एस0ओ0जी0
5-हे0कानि0 हेमन्त लुंठी एस0ओ0जी0
6- कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
7-कानि0 चन्दन नेगी एस0ओ0जी0
8-कानि0 राजेश बिष्ट एस0ओ0जी0 (सर्विलांस)
9-कानि0 अरविन्द एस0ओ0जी0(सर्विलांस)

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments