विश्व योग दिवस पर जहां देश भर में अलग-अलग जगह से आपने योग करने की तस्वीर देखी होगी कहीं सुंदर पार्क के बीच तो कहीं सुंदर मैदान में लेकिन उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की यह तस्वीर है जहां लोगों ने 90 लाख टन कूड़े के ढेर मैं योग किया, दरअसल इस कूड़े के ढेर को हटाने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन पिछले कई सालों से कूड़े के ढेर से आग लगने के बाद उठ रही जहरीली हवा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है यही नहीं लागू टन कूड़े की बदबू पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल आती है लिहाजा लोगों ने इस कूड़े के ढेर को हटाने के लिए अनोखा योग करते हुए 90 लाख टन कूड़े के ढेर में योग कर इस कूड़े के ढेर को हटाने की प्रधानमंत्री मोदी से अपील की।
विश्व योग दिवस- 14 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस टेंपरेचर में हिमवीरों का योग, साहस को नमन

एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है तो हल्द्वानी की जनता दूसरी तरफ दो चीजों से लड़ रही है एक तो कोरोना और दूसरा कूड़े के ढेर से निकलने वाला जहरीली गैस से, करीब 90 लाख टन कूड़े के ढेर के बीच मुँह पर मास्क लगाकर योगा करते लोगो की दर तस्वीरे हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड की हैं, यहाँ लाखो टन कूड़े की बदबू से परेशान लोगो ने कूड़े की बदबू के बीच अनोखे अंदाज में योगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील की कि आबादी से सटे इस अवैध टचिंग ग्राउंड को यहां से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाए नही तो लाखों ज़िंदगियां मौत के मुँह में धीरे धीरे जा रही हैं, उनके मुताबिक उन्होंने आज कई तरह के योगा कूड़े के बीच किये लेकिन उन्हें कोई भी ऐसा योगा नही मिला की जिस योगा से जहरीली बदबू उनके शरीर मे प्रवेश ना कर सके, उनके मुताबिक करीब 7 से 8 साल पहले टचिंग ग्राउंड की जगह अच्छा खासा खेल का मैदान था जो अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है, उन्होंने पीएम मोदी से कूड़े के ढेर पर योगा कर यह पैगाम भिजवाया की जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन टचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करें जिससे 21 जून 2021 को इसी जगह पर स्वस्थ वातावरण में हल्द्वानी योगा कर सके.
CORONA UPDATE-(अभी-अभी) राज्य में आज 124 नए मामले आए, देखिए ताजा हेल्थ बुलेटिन

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “उत्तराखंड- यहां 90 लाख टन कूड़े के ढेर में किया गया योगा”
Comments are closed.
We welcome our WhatsApp groupसुप्रभआत joshimath
THX