haldwani news

उत्तराखंड: अब नहीं चलेगी लापरवाही! हल्द्वानी में वेस्ट मैनेजमेंट पर सख्त निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर निगम हल्द्वानी स्थित विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, नगर पंचायत, स्थानीय नगर निकाय एवं पेयजल निगम के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में निर्देश दिए गए कि नगर निकाय क्षेत्रों में घरों से सेप्टिक टैंक निस्तारण हेतु उपयोग में लाए जा रहे सभी वाहनों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाया जाए तथा सभी निजी वाहनों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी शहरी स्थानीय निकायों में सेप्टिक मैनेजमेंट प्रोटोकॉल का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधायक-सांसद से मुलाकात कर एक माह में समाधान, नहीं तो होगा जन आंदोलन

जनपद नैनीताल में एसटीपी अपग्रेडेशन से संबंधित लंबित प्रस्तावों को शीघ्र जिला गंगा समिति के माध्यम से राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। वहीं जनपद बागेश्वर एवं अल्मोड़ा के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रस्ताव जिला गंगा समिति के माध्यम से एसएमसीजी को भेजने के निर्देश दिए गए…ताकि भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अग्निवीर को आरक्षण से संबंधित नियम की अधिसूचना

सभी यूएलबी में ठोस अपशिष्ट का प्रतिदिन निस्तारण करने लेगेसी वेस्ट को शीघ्र हटाने तथा संबंधित प्रस्ताव निदेशालय को भेजकर स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक के बाद राजपुरा नाला, गलूचा नाला सहित अन्य नालों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन नालों को इंटरसेप्ट किए जाने से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार को भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि सर्वे और प्रतिकर वितरण जल्द करने के दिए निर्देश

बताया गया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखा जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी, नगर निगम के अधिशासी अधिकारी तथा पेयजल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें