उत्तराखंडः अगले 48 घंटों में मौसम लेगा करवट, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है बुधवार को देहरादून के पर्वतीय जनपदों समेत गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों समेत मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहा। हालांकि आसमान में बादल और कहीं-कहीं तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - (बड़ी खबर) टूरिस्ट सीजन को लेकर DM की बैठक, दिए अहम नर्देश

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 48 घंटे यानी आज और कल मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गुरुवार 20 अप्रैल को भी राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने समेत 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

वहीं 21 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री से बढ़ते बढ़ते 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसी तरह इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) पेड़ और पहाड़ काटकर बनाया जा रहा था रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट, कमिश्नर दीपक रावत का छापा
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) राज्य के कॉलजो में एंट्रेंस से लकर दाखिले और रिजल्ट की टाइमिंग फिक्स

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments