पौड़ी- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जोकि यम्केश्वर ब्लॉक में सेवारत हैं वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित हो गई हैं जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
दरअसल नैनीडांडा के प्राथमिक विद्यालय उतिढागॉव में सेवारत रही प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की चारदीवारी व पाइप लाइन निर्माण के लिए स्कूल फंड से ₹90403 आहरित किए लेकिन धरातल पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। इस बीच अब प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण यम्केश्वर ब्लॉक में हो गया शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को सौंपी गई। जांच में वित्तीय अनियमितताएं उजागर होने पर उच्च अधिकारियों के आदेश को वह कर्मचारी आचरण सेवा नियम वाली के उल्लंघन किए जाने पर डीईओ बेसिक में तत्कालीन प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा रामेंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका रही ममता रानी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। तथा उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय यम्केश्वर से अटैच किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें