उत्तराखंड: यहां मां ही निकली जुड़वा बच्चियों की कातिल, सब हैरान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • मां ही निकली जुड़वा बच्चियों की कातिल, देखभाल से तंग आकर उतारा मौत के घाट…

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर संवेदनशील केस की गुत्थी सुलझाकर निर्दयी मां को गिरफ्तार कर लिया है।कत्ल का कारण सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

हरिद्वार: ज्वालापुर में 6 माह की दो जुड़वा बच्चों की हत्या उनकी मां ने की थी। जांच में सामने आया कि वह अपनी कम उम्र और अकेलेपन के कारण मानसिक तनाव में थी और बच्चियों की देखभाल नहीं कर पा रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर संवेदनशील केस की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने मासूम बच्चियों के दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ के रवि की My 11 में खुल गई किस्मत, जीते 3 करोड़, और थार, बुलेट और मोबाइल भी…


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि महेश सकलानी निवासी हवेली चंबा यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। ज्वालापुर के धीरवाली के पास एक उन्होंने किराए पर मकान लिया हुआ है। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार की सुबह महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए। पत्नी शिवांगी का कहना था कि वह पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी। चंद मिनट बाद वापस लौटने पर बेटी स्नेहा और ईशानी अचेत हालत में मिली। आनन फानन में वह बेटियों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद पति के ड्यूटी से लौटने पर दंपति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया।


पिता ने बेटियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मामला दो मासूम बच्चियों की हत्या से जुड़ा होने के चलते एसपी सिटी पंकज गैरोला को पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई। सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस केस की बारीकी से पड़ताल की। घर के आस पास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने पर सामने आया कि इस दौरान बाहर से कोई व्यक्ति घर के अंदर नहीं गया। मां के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति घर में पहले से मौजूद भी नहीं था। शक के आधार पर पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चियों की हत्या कुबूल कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) CBI ने शहर में की बड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) हल्द्वानी से लापता हुआ नौवी का छात्र यहां मिला


महिला कांस्टेबल की निगरानी में कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो शिवांगी ने बताया कि दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, उसको जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद/आराम पूरा न होने के कारण उसने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ/चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments