उत्तराखंडः अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को दो स्थानों का चयन, अब हवाई उड़ानों में ले सकेंगे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

खबर शेयर करें -

Dehradun News: जल्द ही आप हवाई यात्रा के दौरान स्थानीय हवाई उड़ानों में यात्री उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात हुई। जिसमें सिंधिया ने इस पर सहमति दी है। उन्होंने उत्तराखंड के व्यंजनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है ताकि इस पर आगे कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) DM सविन बंसल गरीबों में मदद में सबसे आगे

मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना के साथ ही हवाई उड़ानों में यात्रियों को स्थानीय व्यंजन परोसे जाने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने सहमति जताई है। वहीं महाराज ने कहा कि कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने पर्यटन मंत्री को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रक्रिया के आधार पर आवेदन करने को कहा। साथ ही कहा कि इस कार्य में केंद्र पूरा सहयोग करेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें