उत्तराखंड:(दुखद) यहां भालू से बचने के लिए दौड़ी महिला पहाड़ी से गिरी, मौत

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

भालू से बचने के लिए दौड़ी महिला पहाड़ी से गिरी, मौत

उत्तरकाशी। भटवाड़ी वके ओंगी गांव में घास लेने जंगल गई महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। वह बचने के लिए भागी तो पहाड़ी से गिर गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (Job Alert) ग्रामीण डाक सेवक के 348 पदों पर भर्ती

ओंगी के प्रधान सतीश रावत ने बताया कि रविवार देर शाम गांव की विनीता राणा (37) पत्नी सतेंद्र राणा गांव के जंगल में घास लेने गई थीं। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। भागते वक्त विनीता पहाड़ी से गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। आसपास के खेतों की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने शव गांव पहुंचा राजस्व उपनिरीक्षक व वन विभाग को घटना की सूचना दी। प्रधान सतीश रावत ने बताया कि गांव और क्षेत्र में लंबे समय से भालू का खतरा बना है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं, रेंज अधिकारी बाड़ाहाट मुकेश रतूड़ी ने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि महिला पर भालू ने हमला किया। वहीं, भालू को रोकने के लिए लगातार गश्त जारी है, पटाखे जलाकर भी उन्हें भगा रहे हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें