देहरादून : रिश्ते का मजाक : भाई कहलाने वाले नितिन ने किया दुष्कर्म और ब्लैकमेल।
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला के साथ रिश्ते में भाई कहलाने वाले व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर हरियाणा के करनाल निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना समाज में रिश्तों पर विश्वास की नींव को हिलाने वाली है।
पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी है। ससुराल से अलग होने के बाद वह देहरादून में अपने मायके में रह रही है। इस दौरान करनाल, हरियाणा निवासी नितिन वर्मा (पुत्र चमन लाल) का उसके घर आना-जाना था। पीड़िता उसे भाई मानती थी और वह कई बार उसकी परेशानियों में मदद करता था। लेकिन फरवरी 2024 में नितिन ने विश्वास का गलत फायदा उठाया। उसने जरूरी काम का बहाना बनाकर पीड़िता को देहरादून के आईएसबीटी स्थित एक होटल में बुलाया। वहाँ उसने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए।
इंस्पेक्टर चौहान के अनुसार, इसके बाद नितिन ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया। वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा और कई बार उसे हरियाणा बुलाकर भी दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता पर अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला और उससे बड़ी रकम भी ऐंठी। धमकियों और शोषण से तंग आकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नितिन के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, आपराधिक धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला न केवल विश्वासघात की कहानी है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी सवाल उठाता है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल : यहां टेम्पो ट्रैवलर एक्सीडेंट, 2 की मौत, एक लापता 15 घायल
हल्द्वानी : कॉलटैक्स के पास नहर में गिरा व्यक्ति,पुलिस और जल पुलिस की तलाश जारी
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में फिर बदले पुलिस अधिकारी
देहरादून :(बड़ी खबर) 3 नवंबर इन स्कूलों में छुट्टी
उत्तराखंड: रजत जयंती पर सरकार की नीतियों पर बरसे विधायक सुमित हृदयेश
25 साल का सफर पूरा, अब नया लक्ष्य 2050…जानिए धामी सरकार का विकसित उत्तराखंड विजन!
आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर बांटा दुख
नैनीताल: हाईकोर्ट ने पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट
उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामला मे तीन गिरफ्तार !
