नैनीताल: क्रिसमस 31 दिसंबर और नववर्ष के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु और निर्बाध बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में SSP नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने 17 दिसंबर को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों और यातायात अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी में SSP ने बताया कि नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, कैंची धाम, रामनगर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक विस्तृत यातायात कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत जनपद की सीमाओं पर ही वाहनों का रूट निर्धारित किया जाएगा और उन्हें अलग-अलग रंग के रूट स्टिकर लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक अपने निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य तक पहुंच सकें।
SSP ने बताया कि 22 दिसंबर की रात से ही यातायात पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी जाएगी। हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली और रामनगर से आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू किए जाएंगे। सभी प्रमुख बैरियरों और प्वाइंट्स पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा सके। भीड़ वाले और चुनौतीपूर्ण स्थानों पर थाना और चौकी प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे।
नैनीताल में पार्किंग की स्थिति को देखते हुए पार्किंग फुल होने से पहले ही शटल सेवा शुरू की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त वाहन लगाए जाएंगे। वहीं कैंची धाम क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने के लिए भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा संचालित की जाएगी। गडप्पू बैरियर सहित अन्य प्रमुख बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और मोबाइल पार्टियों के माध्यम से लगातार रूट पेट्रोलिंग कराई जाएगी।
SSP ने निर्देश दिए कि जनपद के बॉर्डर और मुख्य बैरियरों पर बड़े डायवर्जन फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को मार्ग की सही जानकारी मिल सके। साथ ही डायवर्जन प्लान, पार्किंग व्यवस्था और शटल सेवा से जुड़ी जानकारी का समय रहते व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून:(बड़ी खबर) 12 वी तक के छात्रों को निःशुल्क मिलेगी कॉपी, आदेश जारी
देहरादून:(बड़ी खबर) पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदानों कोहरे का अलर्ट
लालकुआं : बिंदुखत्ता में गढ़कुंमु महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
हल्द्वानी :(बधाई) रि लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला हुवे सम्मानित
उत्तराखंड: एसएसपी पौड़ी ने किए ट्रांसफर, तेजतर्रार कुलदीप सिंह बने कोतवाल श्रीनगर, 22 तबादले
हल्द्वानी : इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) संडे को भी एक्शन मोड में सिटी मजिस्ट्रेट, इन इलाकों में छापेमारी
उत्तराखंड: विधायक-सांसद से मुलाकात कर एक माह में समाधान, नहीं तो होगा जन आंदोलन
उत्तराखंड: अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि सर्वे और प्रतिकर वितरण जल्द करने के दिए निर्देश
नैनीताल: 22 से 26 दिसंबर 2025 तक भव्य विंटर कार्निवाल, होंगे ये कार्यक्रम 
