उत्तराखंड- इस पहाड़ी इलाके में पत्नी ने ऐसे की पति की हत्या, फिर लाश को लगाया ठिकाने

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- कुछ दिन पूर्व एक नाली में होम क्वारंटाइन में रह रहे युवक की लाश मिलने से पहाड़ की शांत वादी में अपराध की घटना की बू आ रही थी पुलिस अभी जांच कर ही रही थी पुलिस को मामला संदिग्ध लगा कि आखिर होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक की लाश कैसे नाली तक पहुंच गई। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी चौक गए क्योंकि मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर लास वहां फेंक दी थी दरअसल पुलिस की पूछताछ में, होम क्वॉरेंटाइन में पति जितेंद्र की हत्या करने वाली पत्नी दीपा ने अपना जुर्म कुबूला । पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : बेतालघाट में अतुल अध्यक्ष और भुवन महामंत्री नियुक्त


बागेश्वर जिले बैजनाथ पुलिस को 11 जून को सूचना मिली थी की बण्ड गांव के एक घर के समीप जितेन्द्र सिंह नाम के युवक का शव पड़ा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बैजनाथ, पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे । पुलिस ने मृतक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और फिर उसका पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद मृतक जितेंद्र की माँ मुन्नी देवी ने थाना बैजनाथ में अपने 30 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र सिंह की हत्या की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में हत्या का मामला दर्ज किया गया । जांच के बाद बीती 16 जून को जितेन्द्र सिंह की पत्नी दीपा देवी को उसके घर से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हत्या को अन्जाम देने वाली दीपा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके और पति के बीच आपसी झगड़े के दौरान मारपीट/हाथापाई होने से पति की मृत्यु हो गई थी। पुलिस से पूछताछ के दौरान मृतक की आरोपी पत्नी दीपा ने बताया कि हत्या से बचने के लिए उसने पति द्वारा शहतूत के पेड़ में फांसी लगाने वाली मनगढ़ंत कहानी रची।उसने पुलिस को बताया कि उसी ने पति को चादर में लपेटकर नाली में फेंक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें