उत्तराखंड- यहां पहाड़ में छेड़छाड़ के विरोध में युवक को पीट पीट कर मारने का आरोप, 3 गिरफ्तार कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीडियो भी वायरल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा- बुधवार शाम धौलादेवी ब्लॉक के सुदूर आरासलपड़ गांव में घर के भूतल पर बनी दुकान पर 16 साल की किशोरी कुछ सामान खरीदने आई थी। इसी दौरान बाइक से तीन युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पास ही खेल रहे बच्चों ने ग्रामीणों को बुला लिया। इससे लडक़ी के परिजन व गांव वाले भडक़ उठे। उन्होंने भुवन चंद्र जोशी 22 वर्ष पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी रूवाल गांव व कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह डसीली गांव दोनों दन्यां क्षेत्र को घेर दबोच लिया। तीसरा आरोपी ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह डसीली गांव मौका देख खिसक लिया,इसके बाद गुस्साई भीड़ भुवन व कैलाश पर टूट पड़ी। दोनों को बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान दन्यां थाने को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में एसआइ इंदर सिंह मयटीम गांव पहुंचे। भीड़ के चंगुल से बचा पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपित हिरासत में ले लिए। वहीं मौके से फरार ललित सिंह को भी पकड़ लिया गया। इसके बाद सीएचसी धौलादेवी में तीनों का मेडिकल कराया। उन्हें हिरासत में रखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग में करें शिकायत

इसके बाद गुरुवार सुबह करीब दस बजे ग्रामीणों की पिटाई से बेदम हुए भुवन जोशी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उसे पुलिस कर्मी सीएचसी ले गए। जहां मध्याह्न करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में यह खबर फैल गई और घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई जिसमें पुलिस द्वारा बताया गया कि दिनाॅक- 29.04.2021 को थाना दन्या में गोविंद जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी- रूबाल दन्या द्वारा आरासल्फड़ गाॅव में अपने भाई भुवन चन्द्र उर्फ भानु उम्र- 19 वर्ष के साथ एक राय होकर मारपीट कर गम्भीर चोट पहॅुचाना व उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में धारा- 147/149/304 भा0द0वि0 बनाम शिवदत्त, हरीश पाण्डे, हरीश पाण्डे ड्राइवर, व 8-10 लोगों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत करवाया गया।


मामले की गम्भीरता को देखते हुए पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, उ0नि0 नीरज भाकुनी एस0ओ0जी0, का0 दीपक खनक, का0 दिनेश नगरकोटी पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी 1- हरीश पाण्डे उम्र- 33 वर्ष पुत्र देवी दत्त पाण्डे, 02- हरीश चन्द्र पाण्डे उम्र -51वर्ष पुत्र लालमणि आरा सल्फड़ तथा वायरल वीडियो की तहकीकात करते हुए में मारपीट करने वालों में से 3- नर सिंह उम्र- 35 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी- आरा सल्फड़ को प्रकाश में लाते हुए देर रात्रि दबिश देकर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) यहां लगी भीषण आग
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(Job Alert) विभिन्न विभागों और संस्थाओं में आई भर्ती

थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जाॅच की जा रही है, वायरल वीडियो में मारपीट करने के बारे में जाॅच कर जितने भी लोग इस अपराध में शामिल उन्हें चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments