उत्तराखंड: डीएम ने सुनी 270 से ज्यादा समस्याएं, सैकड़ों को मिला लाभ

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल : नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊँचाकोट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

शिविर में करीब 270 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

शिविर के दौरान लगभग 430 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पशुपालन, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, राजस्व, श्रम, विद्युत, पंचायत, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों ने सेवाएं दीं।

ग्रामीणों ने टीकाकरण, पेयजल, बिजली, सड़क, सिंचाई, राशन, पेंशन, भूमि विवाद और गुलदार के आतंक जैसी समस्याएं रखीं। डीएम ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।

टीकाकरण में लापरवाही पर चिकित्सा अधिकारियों को फटकार लगाई गई और गांव में ही नियमित टीकाकरण के आदेश दिए गए। खनन क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए शौचालय, पानी और आवास की व्यवस्था न होने पर खनन पट्टे निरस्त करने तक की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- लामाचौड़ के बच्ची नगर में घर में दो शव मिलने से हड़कंप

गुलदार के आतंक को लेकर वन विभाग को गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबाड़ और सोलर फेंसिंग के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: SDM रेखा कोहली ने बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

सड़क, पुल, बिजली और पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर लोक निर्माण, विद्युत और जल संस्थान को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। भूमि विवाद मामलों में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें