pithauroghar police

उत्तराखंड- यहां जखीरे के साथ पकड़े गए डीजल तस्कर, ऐसे चुराते थे खड़ी गाड़ियों से डीजल

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़- खड़ी गाड़ियों जेसीबी और पोकलैंड से डीजल चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है गिरोह के 5 सदस्यों से 800 लीटर चोरी का डीजल भी बरामद किया गया है लंबे समय से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले डीजल तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेहतरीन काम किया है। दरअसल कोतवाली पिथौरागढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0-192/20 से 197/20 तक कुल 06 मुकदमे व थाना जाजरदेवल में पजीकृत मु0अ0सं0- 26/20, धारा- 379 भा0द0वि0, जो डीजल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत थे, चोरी के त्वरित खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़, थाना जाजरदेवल व एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया।

उत्तराखंड- (दुःखद हादसा) पूरे परिवार पर टूटा प्रकृति का कहर, पिता, पुत्र-पुत्री की मौत पत्नी गंभीर, सदमे में गांव

सायं पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमें कुमौड़ तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि यदि आप ऐंचोली में चैकिंग करें तो डीजल चोरी करने वाले जिन व्यक्तियों की आपको तलाश है वह लोग पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ऐंचोली से आगे जाख पुरान की ओर जाने वाले तिराहे के पास चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 12.00 बजे गुरना की तरफ से आ रहे एक वाहन अल्टो संख्या – UK05TA-2830 को रोककर चैक किया गया तो वाहन में सवार छ: व्यक्तियों में से एक व्यक्ति- सूरज अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र भैरव सिंह, निवासी-ग्यारदेवी पिथौरागढ़, रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा शेष पाँच व्यक्तियों क्रमश: सूरज सिंह नेगी, विजय सिंह सामन्त, ऋषभ टम्टा, संतोष बिष्ट, नवीन कुमार, से पूछताछ करने पर उनके द्वारा डीजल की चोरी किया जाना कबूल किया तथा उक्त वाहन से तीन जरीकेनों में से 40 लीटर डीजल बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड ने तीन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी अपलोड की
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -निजी कॉलेजों में नहीं चल पाएगा चार वर्षीय बीएड कोर्स

रामनगर- पत्ते की तरह उफान में बह गई कार, देखिए दिल दहला देने वाली VIDEO

बरामद डीजल के सम्बन्ध में पाँचों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने साथी सूरज अधिकारी उर्फ गौरी के साथ मिलकर काफी समय से अलग-अलग स्थानों (जाजरदेवल, सातसिलिंग, कुमौड़ तिराहा, भदेलवाड़ा फील्ड, गुरना मन्दिर, डॉट पुलिया टकाना, ए0पी0एस0 स्कूल के पास) में खड़े जे0सी0बी0, पोकलैण्ड, टिप्पर आदि वाहनों से रात में डीजल चोरी किया है, जो हमारे द्वारा सिद्धेश्वर मन्दिर के आगे कलमठ के नीचे छुपाकर रखा है । अभियुक्त गणों को उनके द्वारा बतायी गयी जगह पर ले जाकर तलाशी की गयी तो उक्त स्थान से 22 जरीकेनों में से लगभग 760 लीटर डीजल बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 25 जरीकेनों में लगभग 800 लीटर डीजल बरामद किया गया । बरामद डीजल के आधार पर उपरोक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद माल सहित थाना कोतवाली पिथौरागढ़ लाया गया तथा चोरी का माल बरामद होने पर उपरोक्त अभियोगों में धारा – 411 की बढ़ोतरी की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस टीम को 2500/- रुपये की नगद धनराशि से पुरुस्कृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट शिफ्टिंग का मामला हुआ राजनीतिक

हल्द्वानी- शहर के इन इलाकों में 12 नए कंटेनमेंट जोन बने, यहां भूलकर भी न जाएं

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments