रामनगर में कोसी नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
रामनगर। कोसी नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना रामनगर के ग्राम कालूसिद्ध क्षेत्र की है, जहां बृहस्पतिवार सुबह एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
मृतक की पहचान नई बस्ती पूछड़ी निवासी शंकर सिंह पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। वह कूड़ा बीनने का काम करता था और मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंकर सुबह रोज की तरह नहाने के लिए कालूसिद्ध स्थित कोसी नदी गया था, लेकिन नहाते हुए वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक की पत्नी भी कूड़ा बीनने का कार्य करती है, जबकि उसके दो बेटे मुंबई में रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से परिवार में गहरा शोक है और इलाके में भी मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें