देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर, देहरादून में 1035 सहायक अध्यापक (प्राथमिक शिक्षा) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस समूह में 17 विशेष शिक्षक भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उनके कंधों पर उत्तराखंड के भविष्य को संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ गई है। उन्होंने कहा जब किसी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा मिलती है तो वह केवल अपना जीवन ही नहीं संवारता….बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी अमूल्य योगदान देता है। शिक्षक देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना भी विकसित करें। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने, विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास जैसे व्यापक सुधारों पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने का आंकड़ा साझा किया और कहा कि यह राज्य गठन के बाद के समय और पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दो गुना से अधिक है। उन्होंने युवाओं के भविष्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां प्रदान की गई हैं और 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा में नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक कंचन देवराड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी जमीन जांच के बीच हुई गोलीबारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का भाई समेत दो घायल
बैंक हड़ताल से उत्तराखंड में करीब आठ हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित
उत्तराखंड: यहाँ चाय की दुकान में गैस सिलिंडर फटने से हुआ धमाका
उत्तराखंड: यहाँ टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखे
उत्तराखंड: होली पर्व से पहले ‘बरसत रंग फुहार’ का हुआ विमोचन
देहरादून :(बड़ी खबर) साढ़े नौ लाख परिवारों को इस माह से मिलेगा पांच किलो गेहूं
उत्तराखंड: पांच फीट बर्फ और 16 डिग्री तापमान, केदारनाथ में जवानों ने बहाल किया संपर्क मार्ग
उत्तराखंड: कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
उत्तराखंड:(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, हुवे ये फैसले 
