देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के विकास कार्यों को गति देने के लिए एक बड़े निर्णय की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न अवस्थापना और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए कुल 183.97 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का उपयोग सड़क निर्माण, रोपवे, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा और हवाई अड्डों के विकास में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना भी है। उन्होंने कहा कि यह निधि समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से खर्च की जाएगी, ताकि जनता को हर क्षेत्र में वास्तविक सुधार महसूस हो।
इस वित्तीय स्वीकृति के तहत मसूरी और रानीबाग (काठगोदाम) से नैनीताल मार्ग में रोपवे निर्माण के लिए फिजिबिलिटी अध्ययन के लिए 3.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही यमनोत्री बड़कोट-पौंटी मोटर मार्ग के किमी 2 से बड़कोट हैलीपैड तक मार्ग के डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण के साथ हैलीपैड की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 1.89 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
हरिद्वार के मंगलौर रुड़की विधानसभा क्षेत्र की आवासीय परियोजना में परियोजना स्थल तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दिल्ली रोड से मंगलौर रजबाहे और गोरखनाथ मंदिर होते हुए मार्ग निर्माण कार्य के लिए 2.49 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। वहीं, रुद्रपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के लिए पुनरीक्षित लागत के तहत 35 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
नगर पंचायत गूलरभोज क्षेत्र में कोपा स्थित श्मशान घाट के निर्माण और नवीनीकरण कार्य के लिए 80 लाख रुपये और नगर निगम कोटद्वार के क्षेत्र में एबीसी सेंटर के निर्माण कार्य के लिए 2.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, कलस्टर विद्यालय योजना के अंतर्गत देहरादून और टिहरी जिलों में तीन चिन्हित विद्यालयों के निर्माण के लिए 5.46 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
शाराद घाट पुनर्विकास परियोजना के निर्माण कार्य के लिए 107.35 करोड़ रुपये और राज्य के समस्त जनपदों में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसरों में वीसी संसाधन के माध्यम से साक्षी परीक्षा कराए जाने हेतु 21 जनरेटर (7.5 KVA) खरीद के लिए 15.55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, ऊधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में बिगराबाग से चकरपुर तक मार्ग को एक लेन से डेढ़ लेन में उच्चीकृत करने के लिए 9.45 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजनाओं का कार्य निष्पक्ष पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, जिससे राज्य के नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन में सुधार आएगा, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
इस स्वीकृति से न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों की जीवन गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि परियोजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और प्रत्येक कार्य को समय पर संपन्न किया जाए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहां दो मंजिला मकान में लगी आग ढाई माह के बच्ची जिंदा जली
देहरादून :(बड़ी खबर) आज से 134 पदों पर होगी भर्ती
देहरादून:(बड़ी खबर) 12 वी तक के छात्रों को निःशुल्क मिलेगी कॉपी, आदेश जारी
देहरादून:(बड़ी खबर) पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदानों कोहरे का अलर्ट
लालकुआं : बिंदुखत्ता में गढ़कुंमु महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
हल्द्वानी :(बधाई) रि लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला हुवे सम्मानित
उत्तराखंड: एसएसपी पौड़ी ने किए ट्रांसफर, तेजतर्रार कुलदीप सिंह बने कोतवाल श्रीनगर, 22 तबादले
हल्द्वानी : इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) संडे को भी एक्शन मोड में सिटी मजिस्ट्रेट, इन इलाकों में छापेमारी
उत्तराखंड: विधायक-सांसद से मुलाकात कर एक माह में समाधान, नहीं तो होगा जन आंदोलन 
