विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर गांव स्थित बोक्सा बस्ती से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शक्तिनहर किनारे झाड़ियों में 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा (18) का शव मिला। मृतका के चेहरे पर दरांती और पत्थर से कई वार किए गए थे। उसकी चार अंगुलियां भी कटी हुई थीं। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता की तहरीर पर चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
पुलिस को घटनास्थल के पास दरांती भी मिली है। मृतका अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दाद के रोग का उपचार कराने के लिए ढकरानी गई थी। घटनास्थल के पास बाइक मिली, लेकिन चचेरा भाई फरार है। युवक की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ ने नहर में तलाशी अभियान भी चलाया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मनीषा का ढकरानी स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां दाद का उपचार चल रहा था। बुधवार शाम 6:30 बजे वह अन्य दिनों तरह चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से घर से क्लीनिक के लिए निकली थी।
रात नौ बजे तक दोनों घर नहीं पहुंचे। सुरेंद्र का फोन भी नहीं लग रहा था। उसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण दोनों को खोजने के लिए निकले तो देर रात गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शक्तिनहर किनारे सड़क से नीचे झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
विकासनगर। सुरेंद्र और मनीषा जिस बाइक से क्लीनिक के लिए गए थे, वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी की गई थी। इसी घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खंडहर मकान है। अक्सर नशीले पदार्थों का सेवन या अनैतिक कार्य करने वाले बाहरी लोग इस मकान में घुस जाते हैं। गांव के कुछ युवकों ने खंडहर के पास बाइक देखी। वह सबसे पहले मकान के पास गए, पर वहां कोई नहीं था। जब लौटे तो उन्हें मनीषा का खून से लथपथ शत्र नजर आया। उन्होंने शव का फोटो खींच कर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा किया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बेटी का खून से सना शव देख परिजनों और ग्रामीणों की रूह कांप गई। ग्रामीणों ने बताया डेढ़ वर्ष पूर्व भी खंडहर मकान में एक व्यक्ति का शव मिला था। संवाद
परिवार के दुख-सुख का साथी रहा सुरेंद्र
सुरेंद्र का घर अपने चाचा के घर के बगल में है। वह मजदूरी का काम करता है। अपने चाचा के परिवार के साथ खूब घुलना-मिलना था। वह अक्सर उनके घर के काम भी किया करता था। परिवार उसे अपने बेटे के रूप में ही देखता था। वह पहले भी कई बार मनीषा को चिकित्सक को दिखाने के लिए ले गया था। परिवार घटना के बाद से गहरे सदमे में है। वहीं, मृतका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, डालीपुर की 12वीं की छात्रा थी। शिक्षकों ने बताया कक्षा में उसका प्रदर्शन सामान्य था। घटना के एक दिन पहले ही उसने भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दी थी।
अंगुलियां भी कटी हुई थीं। मौके पर हिमाचल प्रदेश नंबर की बाइक खड़ी थी। परिजनों ने बताया इसी बाइक से सुरेंद्र मनीषा को क्लीनिक लेकर गया था। चिकित्सक से जानकारी मिली कि दोनों क्लीनिक नहीं पहुंचे थे। चचेरा भाई घटना के बाद से फरार है। युवक की लोकेशन ट्रेस करने के साथ शक्तिनहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। फिलहाल चचेरे भाई पर ही हत्या का पहला शक है, जांच की जा रही है

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: तेज रफ्तार बुलेट ने ली काश्तकार की जान, टक्कर मारकर चालक हुआ फरार
उत्तराखंड: यहां लग्जरी होटल में महिला पर्यटक के कमरे में घुसे तीन लोग, होटल मालिक समेत तीन पर मुकदमा
उत्तराखंड : यहां 12 वीं की छात्रा की निर्मम हत्या
हल्द्वानी के व्यक्ति के नाम पर पिथौरागढ़ के युवक को दे दिया लोन, बैंक पहुंचे तो हुआ खुलासा
उत्तराखंड राज्य के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं हिमस्खलन की संभावना
उत्तराखंड मे मंत्रियों के भत्ते बढ़े, यात्रा पर अब मिलेंगे 90 हजार रुपए प्रति माह
उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच अंगीठी बनी काल, धुएं से दम घुटने पर युवक की मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टायर की दुकान में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका
उत्तराखंड: इस दिन से लागू होगी देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना
उत्तराखंड: सड़क पर ओवरटेक विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, स्थिति हुई नियंत्रण में 
