पुलिस कॉन्स्टेबल ने एस.डी.एम.की अनुमति लेकर परिवार साथ नैनीताल जा रही रामनगर की राजस्व पुलिस अधिकारी(पटवारी) से अभद्रता करते हुए कहा “तू पटवारी होगी अपने घर की, एस.डी.एम.क्या बेचता है” । महासंघ ने कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।
उत्तराखंड- यहां लॉकडाउन (LOCKDOWN) के बीच 51 रिजॉर्ट्स कर्मियों को नौकरी से निकालने का फरमान…
नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात पुलिस कर्मी पर ड्यूटी के दौरान महिला पटवारी और उनके परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है । महिला पटवारी रंजना आर्या ने आरोप लगाया है कि एस.डी.एम.की परमिशन लेकर वो अपने परिवार के साथ नैनीताल की तरफ जा रही थी । कालाढूंगी में तैनात कॉन्स्टेबल अशोक कंबोज ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू कर दी । उन्होंने परमिशन और अपना आई.कार्ड.दिखाया तो अशोक ने अभद्रता शुरू कर दी । उन्होंने न केवल उनकी माँ बल्कि उनके पति के साथ भी अभद्रता की । महिला पटवारी ने इस घटना से परेशान होकर उच्चधिकारियों को अशोक काम्बोज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज करवाने की गुहार लगाई है। उन्होंने उत्तराखण्ड लेखपाल संघ को भी घटना से अवगत कराया है।
भारत पटवारी कानूनगों संघ के महासचिव ताराचंद्र घिल्डियाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि लॉकडाउन अवधि में देखने में आ रहा है कि, पुलिस पूरे प्रदेश में लगातार राजस्व कार्मिकों के साथ उत्पीड़न कर रही है । यह मित्र पुलिस के सिद्धान्तों के खिलाफ है। हम जिलाधिकारी और एस.एस.पी.से मांग करते हैं कि दो दिनों के भीतर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाए, नहीं तो समस्त राजस्व कार्मिक कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे ।




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- यहां महिला पटवारी से बोला कांस्टेबल ” तू पटवारी होगी अपने घर की”.. माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.”
Comments are closed.
some police personnel in Uttarakhand are really very quite vulgar, need action from administration to set a example Against constable