शांतिपुरी- खनन माफिया प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा, यहां पड़ा छापा, तो पहले ही गायब हो गए माफिया

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर के शांतिपुरी क्षेत्र में शांतिपुरी खामियां नंबर 4 के कोर्टखर्रा में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से रेता खनन कारोबार चल रहा है बृहस्पतिवार को देर शाम 6:30 बजे मुखबिर की सूचना पर खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापे मारे किया और मौके पर कुछ भी नहीं मिला मगर जिन के खेत खुदे है उन मालिकों के नाम पर जुर्माना काटा गया यहां पर पहले से सूचना मिलने से सब ने अपने वाहन और जेसीबी हटा ली गई थी। जिससे खानन माफिया मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं प्रशासन को पर दिन लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं और यहां पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर - पंतनगर यूनिवर्सिटी में दाखिले के आवेदन इस तारीख से


शांतिपुरी में बहने वाली गोला नदी से लगे खेतों में से अवैध खनन जोरों पर हो रहा है अवैध खनन करने के लिए माफिया खेत खनन माफिया जेसीबी मशीन का भरपूर यूज कर रहे हैं जिसके बाद मशीनों से रस्ता ना बना कर अवैध खनन किया जा रहा है वहां के काश्तकार हैं उन्होंने अपने खेत में अवैध खनन कराया है उन पर पेनल्टी पड़ी है वह खेत मालिक तीन या चार लोग हैं जिनके नाम बिजू देउपा अमरजीत सिंह नरेश कोर्टखर्रा के समीप जिसके खेत है उनके उसमें भी पेनल्टी पड़ेगी।इस छापेमारी में खनन अधिकारी डॉ अमित गौरव, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, खनन विभाग के सर्वेयर चट्टे, पटवारी दीपक संयुक्त टीम रही।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments