मोनाको में चमका उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय मंच पर तीन दंत चिकित्सकों को मिला बड़ा सम्मान

खबर शेयर करें -

देहरादून/मोनाको: चिकित्सा जगत में उत्तराखंड ने एक बार फिर गर्व का क्षण जिया है। पश्चिमी यूरोप के खूबसूरत देश मोनाको में आयोजित यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ ओसियोइंटीग्रेशन सम्मेलन 2025 (EAO) में उत्तराखंड के तीन दंत चिकित्सकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह तीनों चिकित्सक हैं डॉ प्रदीप पंवार (जौनपुर, टिहरी गढ़वाल), डॉ विकास भट्ट (उत्तरकाशी) और डॉ केके गुप्ता (श्रीनगर, गढ़वाल)।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का परचम

Ad

18 से 20 सितंबर तक चले इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिष्ठित डेंटिस्ट और शोधकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंप्लांट डेंटिस्ट्री में हो रहे नवाचार, लेटेस्ट स्टडीज़ और टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट पर चर्चा करना था। इस मंच पर उत्तराखंड के इन चिकित्सकों को उनके क्षेत्र में असाधारण योगदान और उच्चतम इंप्लांट सर्जरी सक्सेस रेट के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) CM धामी बोले हमारे त्यौहारों के बीच, षड्यंत्र की कोशिश, लेकिन कानून की भाषा में मिलेगा जवाब

ये सम्मान पूरे उत्तराखंड का है – डॉ प्रदीप पंवार

सम्मेलन में डॉ प्रदीप पंवार को विशेष आमंत्रण के तहत आमंत्रित किया गया था। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे गढ़वाल, उत्तराखंड और देश का है। मेरा सपना है कि भविष्य में उत्तराखंड के युवा चिकित्सक भी वैश्विक मंचों पर अपनी छाप छोड़ें। उनकी इस उपलब्धि से धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र और जौनपुर ब्लॉक में उत्साह और गर्व का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : (बड़ी खबर) जिले की तहसीलों में व्याप्त भ्रष्ट व्यवस्था की खुलने लगी पोल, एक और पटवारी निलंबित

क्यों मिला सम्मान?

तीनों चिकित्सकों को यह सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड में अब तक की सबसे अधिक इंप्लांट सर्जरी की हैं और वो भी लगातार बेहतर परिणामों के साथ। डॉ विकास भट्ट जो उत्तरकाशी से हैं बीते 12 वर्षों से देहरादून में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ केके गुप्ता श्रीनगर (गढ़वाल) में 12+ वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं और उन्होंने हाल के वर्षों में इंप्लांट डेंटिस्ट्री में विशेष दक्षता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ प्रसिद्ध महादेव जी के मंदिर से चांदी का नाग हुआ चोरी

डॉ पंवार ने बताया कि तीनों डॉक्टरों की औसत सर्जरी संख्या लगभग बराबर है और तीनों के सक्सेस रेट बेहद उच्च हैं, जो उन्हें देशभर के अन्य डॉक्टरों से अलग बनाते हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में प्रेरणादायक कदम

इस उपलब्धि को चिकित्सा विशेषज्ञों ने गर्व की बात बताया है और इसे गढ़वाल एवं पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है। साथ ही यह उदाहरण देता है कि अगर जुनून और सेवा का जज़्बा हो, तो छोटे पहाड़ी जिलों से निकलकर भी कोई अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकता है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें