अल्मोड़ा – इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा रनिंग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में द्वाराहाट के एथलीट विनय साह ने शनिवार को द्वाराहाट के डीआईसी मैदान में अन्तराष्ट्रीय दौड़ में शामिल होकर 6 घंटे में 73 किलोमीटर की दौड़ लगाई। जीपीएस एवं विडियो के माध्यम से दौड़ में नजर रखी गयी। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर दौड़ में हिस्सा लिया। वह भी विनय के साथ कई घंटों तक दौड़ते रहे। पूरे मैदान में लोगों ने विनय का तालियों बजाकर हौंसला बनाये रखा। विनय ने पहले घंटे में ही 14 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ में बालिकाओं ने भी प्रतिभाग कर विनय की खूब हौंसला अफजाई की। शनिवार प्रातः 6ः00 बजे दौड़ की शुरूआत द्वाराहाट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार दास ने विनय को हरी झंडी दिखाकर किया। इस प्रतियोगिता में शनिवार को भारत से 18 खिलाड़ी देश के अलग-अलग स्थानों में दौड़े।
बागेश्वर- बढ़ते कोरोना के मामले देख, DM विनीत कुमार ने दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश

विनय के आग्रह पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया के सहयोग से अल्मोड़ा के मंगलदीप विद्या मंदिर के दिव्यांग बच्चों के लिए भी इस दौड़ से धनराशि एकत्रित की गई। जिसमें अभी तक 50 हजार की धनराशि का विनय के अभियान में लोगों द्वारा दान दिया जा चुका है। जबकि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 25 हजार की धनराशि अपनी तरफ से द्वाराहाट में ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से विनय को सौंपी गई।
विनय साह ने अक्टूबर 2019 में फ्रांन्स में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा 24 ऑवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इससे पूर्व चंडीगढ में 24 घंटे में 222 किलोमीटर दौड़कर नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान बनाने में सफल रहे। इसके अलावा वह भारतीय टीम में शामिल होकर क्रोएशिया, साउथ अफ्रीका व सेंट पीटर्सवर्ग से डरबन तक 90 किमी की दौड़कर अपना जलवा दिखा चुके हैं। विनय कोरोना काल में अपने पुस्तैनी घर द्वाराहाट में रहकर युवाओं को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। जो द्वाराहाट शीतलापुष्कर वार्ड निवासी तारा प्रसाद साह के पुत्र हैं। विनय की दौड़ में कई स्थानीय युवाओं ने भी हिस्सेदारी कर दो-ढाई घंटे तक विनय के साथ दौड़ते रहे। जिन्हें नगर पंचायत एवं उपजिलाधिकारी की ओर संयुक्त प्रशस्ति पत्र एवं उपहारों से सम्मानित किया। जिनमें नवनीत साह, हिमांशु नेगी, नीरज बिष्ट, नरेन्द्र लाल साह, दीपक, करन साह, अर्पित बोरा, हार्दिक बिष्ट, मिलन अधिकारी, हेमन्त साह आदि रहे।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह एवं उपजिलाधिकारी आर0के0 पांडेय सहित अतिथियों द्वारा विनय को फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड- यहां जिद के चक्कर में मौत के करीब पहुचे दो लोग, उफान में नाव की तरह बह गई कार VIDEO

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें