उत्तराखंड-(Good News) स्नेह राणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे पर रचा था इतिहास

खबर शेयर करें -

Dehradun News- भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी टीमों को लेकर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट के मैच डॉ गोकाराजू लैला गंगा राजू एसीए क्रिकेट कॉम्प्लेक्स-डीवीआर ग्राउंड, विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

इंडिया ए टीम की कप्तान स्नेह राणा sneh rana उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। लंबे वक्त बाद स्नेह sneh rana ने जून में भारतीय टीम में वापसी की थी। इंग्लैंड दौरे में उन्होंने इतिहास रचा था। ब्रिस्टल टेस्ट में स्नेह sneh rana ने दूसरी पारी में नाबाद 80 रन बनाए और टीम की हार टाल दी थी। इस मुकाबले में (sneh rana) उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद पूरा देश उन्हें जानने लग गया। स्नेह राणा sneh rana घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुकी हैं। देवभूमि के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि स्नेह अपना खेल और निखारेंगी। अगर उन्हें कामयाबी मिलती है तो वह भारतीय टीम का कप्तान बनने की ओर भी दावेदारी पेश करेंगी।

इंडिया ए: स्नेह राणा sneh rana (कप्तान), शिवली शिंदे (वीसी) (विकेटकीपर), लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, झांसी लक्ष्मी, यास्तिका भाटिया, सुश्री दिव्यदर्शनी, महक केसर, अनुषा, एस.एस. कलाल, गंगा.डब्ल्यू, डी.डी. कसात, रेणुका सिंह, सिमरन दिल बहादुर और एमडी सोनावने।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments