बड़ी खबर, अपने घर में पार्टी कराने वाले पूर्व सांसद डंपी पहुंचे किच्छा, पार्टी में गई कनिका कपूर को हो चुका है कोरोना….

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली बेबी डॉल गर्ल कनिका कपूर है जो हाल ही में लंदन से आने के बाद लखनऊ में दो तीन पार्टियों में रही जिसके बाद उन पर कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया क्योंकि जिन पार्टियों में कनिका गई थी उन पार्टियों में बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थे यह पार्टी आयोजित कराने वाले कोई और नहीं पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी थे दरअसल कोरोना संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की अपने लखनऊ स्थित आवास पर पार्टी कराने को लेकर चर्चा में आए पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी आज किच्छा स्थित अपने फॉर्महाउस पर पहुंच गए। उनके किच्छा पहुंचने की सूचना लोगों की मिली तो किच्छा में हडक़ंप मच गया। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाने शुरू कर दिये। शिकातय के बाद उन्हें कहीं अन्यपत्र शिफ्ट करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने उस्मान कांड की जांच अधिकारी पर लगाया जुर्माना
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ शादी से पहले दुल्हन ने किया चौंकाने वाला काम, प्रेमी के साथ घर से हुई फरारी

लोगों का कहना था कि डंपी ने कनिका कपूर का कार्यक्रम अपने आवास पर कराया था। ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की प्रबल आशंका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वाथ्य कर्मियों की टीम उनके घर पहुंची और उनका परीक्षण कर वापस लौट आई। टीम ने उन्हें किसी से भी न मिलने की सलाह दी है। डंपी अपने फार्महाउस में ही क्वाररंटाइन में रहेंगे या उन्हें कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें