मसूरी– मसूरी के झडीपानी में मध्य रात्रि हो हुई तेज बारिश ने एक मकान पर पुश्ता ढह कर गिर गया। जिससे मकान को भारी क्षति पहुंची लेकिन घर में सो रहा परिवार बच गया। नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व परिजनों वार्ता की व नुकसान का आंकलन लिया।
मध्य रात्रि को झडीपानी निवासी मुर्शरफ खान के आवास पर बड़ा पुश्ता गिर गया जिससे उनके कीचन, टायलेट व बाथरूम को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन परिवार बच गया जो वहीं सो रहा था।
मौके पर मौजूद भवन स्वामी मुर्शरफ खान ने बताया कि रात को करीब तीन बजे भारी बारिश हुई जिससे राजन क्षेत्री का पुश्ता उनके मकान पर गिर गया उस समय बिजली भी बंद थी किसी तरह परिवार की जान बचाई लेकिन कीचन, कीचन में रखा सारा सामान, बाथरूम में रखी कपड़े धोने की मशीन सहित टायलेट में नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है कई गाड़ियां मलबे में दबी हुई है






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें