हल्द्वानी- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने वाले बेरोजगारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, अब ऐसे होगा लोन पास

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का स्वरोजगार करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको जिला उद्योग केंद्र के दफ्तर नहीं जाना होगा, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार का साक्षात्कार लिया जाएगा, इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा हर जगह एनआईसी के तहसील या ब्लॉक स्तर पर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सेंटर में वहीं से बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर लोन पास किया जाएगा।

देहरादून- कभी भी खत्म हो सकती है उत्तराखंड प्रवेश पर लगी पाबंदी, नई गाइडलाइन का इंतजार

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त यानी कल से जिले में पहली बार रोजगार का साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की पहल पर सुबह 10:00 बजे से ऑनलाइन स्वरोजगार के लिए आवेदन कर चुके युवाओं का लोन स्वीकृति के लिए साक्षात्कार किया जाएगा शुरुआत में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विकासखंड बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी और भीमताल के आवेदकों के साक्षात्कार 24 अगस्त 10:00 बजे से शुरू होंगे जबकि विकासखंड कोटाबाग के प्रातः 11:00 बजे और विकासखंड रामनगर के दोपहर 12:00 बजे साक्षात्कार होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग में करें शिकायत
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - शाम 5:00 तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तराखंड- खतरों से कम नहीं पहाड़ का सफर, ऐसे भरभरा कर गिर रहे पहाड़, VIDEO

हल्द्वानी क्षेत्र के साक्षात्कार अपराहन 1:00 बजे से किया जाना प्रस्तावित है इसके अलावा अभ्यर्थियों को मैसेज और दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है कि उन्हें अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित वीडियो कांफ्रेंस केंद्रों में साक्षात्कार हेतु समय पर पहुंचना होगा।

उत्तराखंड- यहां कोरोना की रोकथाम में जुटे SDM और तहसीलदार भी आए पॉजिटिव

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते बाहर से आए प्रवासी और क्षेत्र में अपने नौकरी से विमुख हो चुके युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते खुले इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के माध्यम से आसानी से युवाओं को लोन पास कर उनके स्वरोजगार स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.msy.uk.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां सौतेली मां ने मासूम बच्ची की हत्या कर गड्ढे में दबाया

उत्तराखंड- राज्य में कोरोना से 195 मौतें, अकेले इस जिले में मौत का शतक

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments