रूद्रपुर- लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, सांसद ने एक करोड़ 26 लाख से दिए कई उपकरण, प्लाज्मा सेपरेटर मशीन भी होगी स्थापित

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर- नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने सराहनीय कार्य करते हुए कोविड-19 संक्रमण की महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में एक करोड़ से अधिक धनराशि उपकरणों की खरीद के लिए देने के बाद अब उधम सिंह नगर जिले में भी एक करोड़ 26 लाख रुपए अवमुक्त किए हैं। जिनसे न सिर्फ प्लाजमा सेपरेटर मशीन मिलेगी बल्कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर सहित कई उपकरण खरीदे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉BREAKING NEWS- इस बार कोरोना कर्फ्यू में E-PAAS की भी होगी व्यवस्था, जानिए क्या कहा शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने

दरअसल सांसद अजय भट्ट ने कोविड महामारी से निपटने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के लिए किये एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये अवमुक्त किये है । बजट स्वीकृत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को पत्र जारी किया है तथा नोडल जिलाधिकारी नैनीताल को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को तुरन्त इस धनराशि को अवमुक्त करने के निर्देश दिये है ।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर - (बड़ी खबर) हो गई नामांकन पत्रों की स्कूटनी, इतने पाए गए वैध

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड-(सावधान!) इस दिन मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इन जिलों में अलर्ट जारी

श्री भट्ट ने प्लाज्मा सैपरेटर मशीन के लिए 28,00000 / ( अट्ठाईस लाख रुपये ) , आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए 4,03200 रुपये ( चार लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , पल्स आक्सीमीटर के लिए 7,84000 / – ( सात लाख , चौरासी हजार रुपये ) , बैंटिलेटर के लिए 43,32000 / ( तितालीस लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , हाई फ्लो नेजल कनूला के लिए 12,54400 / ( बारह लाख , चौबन हजार , चार सौ रुपये ) , मल्टी पैरा मोनिटर के लिए 6,72000 / – ( छैः लाख , बहत्तर हजार रुपये ) , दिए है ।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड- 25 मई तक बढेगा कोरोना कर्फ्यू, इस बार इन चीजों में हो सकती है औऱ सख्ती, आज जारी होगा आदेश

इसके अलावा ऑटोमैटिक सैनिटाईजर डिसपैन्सर के लिए 44800 / – ( चौवालीस हजार , आठ सौ रुपये ) , रेपिड एन्टीजन किट के लिए 12,93600 / – ( बारह लाख , तिरानब्बे हजार , छः सौ रुपये ) , ई 0 सी 0 जी 0 मशीन के लिए 100800 , ( एक लाख आठ सौ ) , बाईपैप के लिए 532000 / – ( पाँच लाख , बत्तीस हजार रुपये ) , ग्लूकोमीटर के लिए 8400 / – ( आठ हजार , चार सौ रुपये ) , स्टेथोस्कोप के लिए 11,200 / ( ग्यारह हजार , दो सौ रुपये ) , प्रिन्टर स्कैनर सहित के लिए 11,200 / ( ग्यारह हजार , दो सौ रुपये ) , मोवाईल एक्सरे मशीन के लिए 3,92000 / ( तीन लाख बयानब्बे हजार रुपये ) , थर्मोमीटर के लिए 22400 / – ( बाईस हजार चार सौ रुपये ) अवमुक्त किये । इस प्रकार कुल 1,26,62,000 / – एक करोड़ , छब्बीस लाख , बासठ हजार रुपये की धनराशि चिकित्सा उपकरण कय किये जाने हेतु अवमुक्त कर दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता - (बड़ी खबर) हमलावरों का सीसीटीवी VIDEO, ऐसे गोली मार कर फरार हुवे

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड- ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले चिंताजनक, यह सावधानी जरूर बरतें

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए छोटी – छोटी चीजे जिनका अत्यधिक महत्व है , विभाग की मॉग पर उपलब्ध कराई है । ने कहा कि प्लाज्मा सेपरेटर की मशीन नही होने से जनपद उधमसिंहनगर में काफी परेशानी थी , अब जिला मुख्यालय पर प्लाज्मा सेपरेटर मशीन होने के बाद प्लाज्मा दान देने वालो को कोई परेशानी नही होगी तथा कई कोविड मरीजो की जान बचाई जा सकेगी । मोवाईल एक्स – रे मशीन को हम जिले भर में दूर – दराज क्षेत्रों में भी ले जा कर मरीजो को राहत दे सकते है । वैन्टीलेटर भी मरीजो को राहत देंगे । पल्स आक्सीमीटर , आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , हाई फ्लों नेजल कनूला , मल्टी पैरा मोनीटर , रैपिड एन्टीजन किट , ई 0 सी 0 जी 0 मशीन , बाईपैप , ग्लूकोमीटर , थर्मोमीटर सहित ये सभी उपकरण कोरोना की लड़ाई में काम आने वाले है । श्री भूटट ने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवांश का देशभर में तीसरा स्थान, शिरोमणि इंस्टीट्यूट की मेहनत लाई रंग

यह भी पढ़ें 👉रूद्रपुर- SSP ने यहां 6 इंस्पेक्टर और 3 दरोगाओं के किये तबादले, देखिए किसे मिला थाना किसे मिली चौकी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments